Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

लॉकडाउन में काम नहीं मिलने से परेशान मजदूर ने पत्नी के दुपट्टा से लगा ली फांसी

0 321

CRIME DESK, NATION EXPRESS RANCHI:- सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के खादगढ़ा स्थित क्वार्टर में रहने वाले एक मजदूर ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मजदूर ने पत्नी के दुपट्टे को फंदा बनाया और उसके सहारे झूल गया। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन में काम नहीं मिलने से वह परेशान रहता था।

Suicide का लाइव VIDEO : देखिए फांसी पर झूल ...

मृत मजदूर की पहचान 26 साल के संजीत कुमार के रूप में हुई है। किराए के कमरे में वह अपनी पत्नी के साथ ही रहता था। घटना के दौरान वह किसी काम से बाहर गई हुई थी। थोड़ी देर बाद लौटी तो देखा कि उसका पति फंदे से लटक रहा है। फिर उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को जानकारी दी।

- Advertisement -

fansi - Amrit Vichar

पुलिस ने कहा- आत्महत्या के कारणों की स्पष्ट जानकारी नहीं
उधर, सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे सुखदेव नगर थाना प्रभारी जॉन मुर्मू ने बताया कि फिलहाल आत्महत्या का कोई कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है लेकिन मृतक की पत्नी ने पूछताछ के क्रम में बताया है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार काम नहीं मिल पा रहा था। बीच-बीच में एक-दो दिन काम मिलता था जिससे भरण पोषण में काफी परेशानी हो रही थी।

मृतक की पत्नी ने पुलिस को यह भी बताया है कि काम नहीं मिलने से ही संजीत पिछले कुछ दिनों से काफी परेशान था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि काम नहीं मिलने से परेशान होकर ही उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है।

Report By :- Shadab Khan, NATION EXPRESS, Ranchi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309