विश्व विख्यात स्पाइन सर्जन डॉक्टर संजीव दिव्यदर्शी राज अस्पताल में मरीजों के लिए रविवार को उपलब्ध रहेंगे
HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
* राज अस्पताल का सराहनीय काम
* रीड की हड्डी के इलाज के लिए दिल्ली से बुलाया डॉक्टर
रीढ़ की हड्डी में लगातार दर्द रहे तो क्या हो सकती है बड़ी वज़ह…..
- Advertisement -
यूँ तो दर्द बिमारी के होने की महत्व पूर्ण संकेत होती है और बिमारी की जल्द इलाज मे मददगार होती है पर कुछ दर्द ऐसी होती है जिनका समय रहते उपचार नहीं किया गया तो इसके भयंकर परिणाम भुगतने पड़ते हैं l
रविवार 28 February सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
रीढ़ की कुछ बीमारियां ऐसी है जिनपर दवा या physiotherapy कारगर नहीं होता जिनमे compressive cervical myelopathy,, dorsal myelopathy और lumbar canal stenosis प्रमुख हैं l इससे ग्रसित मरीज अपने दिनचर्या भी करने से लाचार हो जाते हैं l
Appointment के लिए राज हॉस्पिटल 9263630500 पर संपर्क करें।
ऐक निदान के अभाव मे या जानकारी की कमी की वज़ह से इसके मरीज लाचारी की जीवन जीने के लिए मजबूर हो जाते हैं l इन्हीं मरीजों और अन्य रीढ़ और हड्डी के मरीजों के परामर्श और इलाज हेतु एक्सेल spine centre, नई दिल्ली के अनुभवी spine surgeon Dr संजीव दिव्यदर्शी राज हॉस्पिटल में रविवार 28 February सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपलब्ध होंगे l ऐसे मरीजों से अनुरोध है कि वह डॉ संजीव दिव्यदर्शी की उपस्थिति का लाभ उठाए l
Report By :- PALAK SINGH, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI