Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर हेमंत सरकार जल्द ले सकती है बड़ा फैसला :- हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता

0 487

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

शब-ए बारात और होली लोगों को अपने घरों में मनाने का आदेश

झारखंड में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार पर सरकार जल्द कोई बड़ा फैसला ले सकती है। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता ने शुक्रवार को इसका इशारा किया है। उन्होंने कहा है कि हालात को देखते हुए सरकार जल्द फैसला ले सकती है। मंत्री ने कहा कि मानवता को बचाना सबसे ज्यादा ज़रूरी और इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हर दिन कोविड की समीक्षा कर रहे हैं।

- Advertisement -

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का ऐलान- रांची समेत इन 7 जिलों में जल्द  खुलेंगे नर्सिंग स्कूल- Health Minister Banna Gupta announces Nursing  schools will soon be opened in 7 ...इससे पहले कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए पहले ही शब-ए बारात और होली लोगों को अपने घरों में मनाने का आदेश दी है। सरहुल की शोभायात्रा पर भी रोक लगा दिया गाय है। राज्य में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है। पिछले 5 दिनों में मरीजों की संख्या में तीन गुणा इजाफा हुआ है। शुक्रवार सुबह 8 बजे तक राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1175 हो गया है।

5 दिनों में 795 मरीज मिले
झारखंड में कोरोना की दूसरी लहर की आक्रामकता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 5 दिन में संक्रमित मरीजों की संख्या में तीन गुणा की बढ़ोतरी हुई है। 21 मार्च को जहां 83 संक्रमित मरीज मिले थे। यही संख्या 25 मार्च को बढ़कर 278 हो गई है।

सभी अस्पतालों में कोविड बेड बढ़ाने के निर्देश

New health secy to beef up rural medical setup - Telegraph India
हेल्थ सेक्रेटरी केके सोन ने गुरुवार को राज्य के सभी DC को पत्र भेजकर जिलों में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए बेड की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है। सेक्रेटरी ने 30 अप्रैल तक राज्य में 1150 बेड की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। मरीजों के ट्रेंड को देखते हुए रांची में सबसे अधिक 1500 बेड, जमशेदपुर में 1200 बेड की व्यवस्था का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर रांची जिला प्रशासन एक बार फिर से बंद हो चुके आइसोलेशन सेंटर को खोलने की तैयारी कर रहा है।

Report By :- PALAK SINGH, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309