NEWS DESK, NATION EXPRESS, तमिलनाडु
दुनिया की कोई भी मां अपनी औलाद से ज्यादा प्यार किसी और को नहीं कर सकती है. अक्सर हमने कई ऐसी खबरें के बारे में सुना होगा, जिसमें मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद की जान भी जोखिम में डाल लेती है. लेकिन अगर कोई कहे कि एक महिला अपने बच्चे को बेरहमी से पीटती है तो यकीन करना मुश्किल होगा. मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मां का अपने बच्चे को पीटते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक मां अपने 18 महीने के बच्चे की जोरदार पिटाई कर रही है. ये वीडियो देखने के बाद कई लोग तो सहम गए. एक रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह वीडियो तमिलनाडु के विल्लुपुरम का है. बच्चे को मारने का हैरान करने वाला वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए महिला को गिरफ्तार किया है. फरवरी में शूट किए गए इस वीडियो के जरिए महिला की पहचान तुलसी के रूप में हुई है.
- Advertisement -
इस वीडियो को जिसने भी देखा उसकी रूह तक कांप गई. बहुत से लोगों को यकीन ही नहीं हुआ कि आखिर कैसे एक मां कैसे दुधमुहे बच्चे को पीट सकती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि मां बच्चे को बुरी तरह पीट रही है. उसे घूंसा मारते हुये देखा जा सकता है. बच्चे के नाक और मुंह से खून भी बहने लगता है. वहीं एक और वीडियो में उस बच्चे की पीठ दिख रही थी जिसमें पिटाई की वजह से उसके शरीर में चोट के निशान भी पड़ गए है.
महिला के पति की शिकायत पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बच्चे की मां के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जिसमें सेक्शन 75 (बच्चे को गाली देना), सेक्शन 323 (जानबूझ कर चोट पहुंचाना), सेक्शन 355 (अपमान करने के इरादे से हमला या आपराधिक बल) के तहत FIR दर्ज हुई थी. वहीं तुलसी को मनोरोग चिकित्सक के पास ले जाया गया. फिलहाल इस मामले में आगे की जांच अभी जारी है.
Report By :- ANKITA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, तमिलनाडु