Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची की खूबसूरत हसीनाएं भी नशे के काले कारोबार में हैं शामिल, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

0 998

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

 पुलिस ने पुनदाग ओपी इलाके के इलाही नगर में भी छापेमारी की. यहां से शिवानी, प्रिया, शिवा लोहरा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भी ब्राउन शुगर और नकद की बरामदगी हुई है

रांची में पान दुकान और सोशल मीडिया के जरिये सज रहा ब्राउन शुगर का बाजार

झारखंड की राजधानी रांची में नशे का काल कारोबार लगातार पांव पसार रहा है. और इस काले धंधे में न सिर्फ पुरुष बल्कि महिलाएं भी खुलकर सामने आ चुकी हैं. जिससे पुलिस की चुनौतियां बढ़ गई हैं. ऐसे ही एक मामले का खुलासा पुलिस ने किया, जिसमें 5 आरोपियों को दबोचा गया. इनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं. रांची में पान दुकान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए नशे की अवैध बिक्री जमकर हो रही है. ऐसे ही एक मामले का खुलासा पुलिस ने किया. रांची के हिंदपीढ़ी, अरगोड़ा और पुनदाग ओपी इलाके में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया.

- Advertisement -

Call girl khopoli, Khopoli – Women Looking for Men Khopoliदरअसल पुलिस को हिंदपीढ़ी इलाके में ब्राउन शुगर के काले कारोबार की सूचना मिली और वहां छापेमारी कर पुलिस ने एक आरोपी शमशाद आलम को 9 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ में जो जानकारी प्राप्त हुई उसके आधार पर पुनदाग इलाके में छापेमारी की गई. जिसमें एक पिस्टल, एक देसी रिवाल्वर, एक देसी कट्टा सहित 15 कारतूस बरामद किये गये.

इसके बाद पुलिस ने अरगोड़ा मे छापेमारी करते हुए अभिषेक सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया. उसके पास से 7 हजार रुपये के साथ 180 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पुलिस ने पुनदाग ओपी इलाके के इलाही नगर में भी छापेमारी की. यहां से शिवानी, प्रिया, शिवा लोहरा को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से भी ब्राउन शुगर और नकद की बरामदगी हुई है. इस पूरी छापेमारी में पुलिस ने 20 ग्राम ब्राउन शुगर जिसका मूल्य करीब 5 लाख रुपये है, के साथ 1 लाख 89 हजार रुपये बरामद किये.

रांची में पान दुकान और सोशल मीडिया के जरिये सज रहा ब्राउन शुगर का बाजार, पुलिस  ने किया बड़ा खुलासा - QA India News

ये लोग नशे का सामान बिहार से लाकर पान दुकान के साथ- साथ छोटे मोटे दुकानों में नशे की पुड़िया बांटते हैं. जहां से इनकी बिक्री की जाती है. बहरहाल नशे के इस कनेक्शन को खंगाला में पुलिस की टीम जुटी हुई है.

Report By :- SHIVANI PANDEY, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309