Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

राजनीतिक दल अलर्ट

0 304

रांची : झारखंड में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसको लेकर राजनीतिक दल भी अलर्ट हो गये हैं. राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सहमे हुए हैं. इनकी फिल्ड की गतिविधियां भी थम गयी हैं. ऑनलाइन बैठक कर कार्यकर्ताओं को पार्टी की ओर से आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे हैं. कोरोना संक्रमण के पहले चरण में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से राहत कार्य चलाये गये थे. लगभग दो माह तक भाजपा की ओर से राज्य में मोदी आहार व मोदी किट का वितरण किया गया. पार्टी की ओर से लाखों जरूरतमंदों के बीच फूड पैकेट के वितरण का दावा किया गया. दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को वापस लाने को लेकर सरकार के साथ मिल कर कांग्रेस व झामुमो ने पहल की. भाजपा, कांग्रेस में अलग-अलग कमेटियां बना कर लोगों को राहत पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया. कमेटियों की ओर से पैदल आ रहे प्रवासी मजदूरों को हाई-वे पर भोजन कराने के साथ-साथ वाहन की सुविधा प्रदान की गयी.

वहीं कोरेंटिन सेंटर में भी जाकर राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने कोरोना संक्रमित प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये. राजद की ओर से रिम्स परिसर में लगभग दो माह तक शिविर लगा कर गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच भोजन का वितरण किया गया. कांग्रेस ने कमेटी गठित कर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी मजदूरों को उनके क्षेत्र में रोजगार दिलाने में मदद करने की जिम्मेवारी सौंपी. प्रवासी मजदूरों के लौट आने के बाद राजनीतिक दलों की ओर से चलाये जा रहे राहत कार्य को बंद कर दिया गया.

- Advertisement -

कार्यकर्ताओं को िफलहाल कार्यालय आने पर भी रोक : कोरोना संक्रमण बढ़ने के बाद झामुमो का कार्यालय बंद कर दिया गया है. साथ ही जिला समिति के साथ होनेवाली ऑनलाइन बैठक भी स्थगित कर दी गयी है. इधर भाजपा के कार्यालय को भी बंद कर दिया गया है. प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री की अनुमति के बाद ही कार्यकर्ताओं को कार्यालय में प्रवेश करने दिया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस का कार्यालय खुला हुआ है, लेकिन वहां भी सीमित संख्या में पदाधिकारी पहुंच कर आवश्यक कार्यो का निपटारा कर रहे हैं. कांग्रेस पार्टी ने कार्यक्रम व बैठक को अगले आदेश तक स्थगित रखा है. कार्यकर्ताओं को फिलहाल कार्यालय आने से मना किया गया है.

Report By :- Shruti Kumari (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309